8 JUNE 2024
Credit: Social Media
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के एडोरेबल कपल में शमार हैं. अरबाज खान संग तलाक के बाद मलाइका को अर्जुन में नया प्यार मिला.
मलाइका और अर्जुन की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिलता है. फैंस को अब दोनों की शादी का इंतजार है.
मलाइका 50 साल की हैं, जबकि अर्जुन 38 के हैं. दोनों की उम्र में 12 साल का गैप है. ऐसे में अपने से कई साल छोटे एक्टर को डेट करने पर मलाइका को रिश्ते की शुरुआत में काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी.
अब सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए अर्जुन और अपने ऐज गैप पर बात करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब देती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल वीडियो में मलाइका कहती दिखीं- मैं सिर्फ बूढ़ी ही नहीं, बल्कि यंग लड़के को डेट भी कर रही हूं. गट्स देखिए.
लोगों को लगता है कि मैं उसकी लाइफ बर्बाद कर रही हूं, लेकिन लोगों को बता दूं कि मैं उसकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हूं.
मलाइका ने आगे कहा- ऐसा तो नहीं है ना कि वो (अर्जुन) स्कूल जा रहा था, उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था मैंने बोला आजा मेरे साथ.
मलाइका ने हंसते हुए कहा- ऐसा भी नहीं है कि जब भी हम डेट पर जाते हैं तो वो अपनी क्लासेस बंक करता है. मैंने उसे गली में नहीं पकड़ा है, जहां वो पोकेमोन पकड़ रहा था. वो एक जवान आदमी है.
अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की बात करें तो बीते दिनों ऐसी चर्चा थी कि मलाइक-अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, सूत्र के हवाले से फिर ऐसी खबर आई कि मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के साथ ही हैं.
मलाइका और अर्जुन को अक्सर वेकेशन और डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है, दोनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है.