'पत‍ि का सरनेम लगाओ मगर अपना बैंक अकाउंट भी बनाओ', मलाइका ने दिए ट‍िप्स

24 DEC 2024

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए भी जानी जाती हैं. वो हमेशा खुलकर अपनी बात रखती हैं. 

शादी पर क्या बोलीं मलाइका?

अब मलाइका ने शादी को लेकर महिलाओं के लिए स्ट्रॉन्ग मैसेज शेयर किया है. एक्ट्रेस ने महिलाओं से अपील की है कि वो शादी के बाद अपनी पहचान बनाए रखें और फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट रहें. 

कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने कहा- खुद को इंडिपेंडेंट रखो. जो तेरा है वो तेरा है और जो मेरा है वो मेरा है. 

मेरा मतलब है कि जब आप शादी करते हो या फिर किसी के साथ रिश्ते में होते हो आप उसमें ढल जाते हो. आप हर चीज को एक बनाना चाहते हो. लेकिन मुझे लगता है कि अपनी खुद की पहचान होना बहुत ज्यादा जरूरी है. 

मलाइका ने जोर देते हुए कहा कि शादी भले ही दो लोगों का मिलन है, लेकिन महिलाओं के लिए ये जरूरी है कि वो अपनी पहचान बनाए रखें और पैसों के मामले में किसी पर डिपेंड ना रहें. 

मलाइका ने आगे कहा- ये अच्छी बात है कि लोग एक साथ मिलकर चीजें करते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप अपनी पूरी आइडेंटिटी को गिवअप कर दें और दूसरे की पहचान को अपना बना लें. 

महिलाएं शादी के बाद पार्टनर का लास्ट नेम अपने नाम के साथ जोड़ती हैं. ऐसे में कम से कम अपना खुद का बैंक अकाउंट तो जरूर मैंटेन करें.

मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वो दो बार टूटे रिश्तों का दर्द झेल चुकी हैं. अरबाज खान संग उनकी सालों की शादी टूटी और फिर अर्जुन कपूर संग भी ब्रेकअप हो गया. फिलहाल मलाइका सिंगल हैं.