बीती रात मलाइका ने की दोस्तों संग पार्टी, फ‍िर बहन अमृता संग गईं पिता के घर?  

11 Sept 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. 

पिता के घर गई थीं मलाइका?

जिस वक्त अनिल अरोड़ा ने ये बड़ा कदम उठाया, उस वक्त मलाइका मुंबई में मौजूद नहीं थीं. 

बीती रात वो मुंबई में दोस्तों के साथ डिनर के लिए गई हुई थीं. मलाइका के हाव भाव से पता चल रहा है कि वो इस बात से बिल्कुल अनजान थीं कि उनके पिता इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं.

पार्टी के बाद उन्हें बहन अमृता अरोड़ा के साथ पिता अनिल के घर के बाहर देखा गया था.

मलाइका और अमृता ने हंसते हुए सोसायटी के बाहर मौजूद लोगों से मुलाकात की. उनके साथ उनका डॉगी भी था.

अनिल अरोड़ा ने 11 सितंबर सुबह 9 बजे ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. जिस वक्त ये हादसा हुआ मलाइका वहां नहीं थीं. शायद देर रात या जल्दी सुबह वो पुणे के लिए रवाना हो गई थीं. 

मलाइका अपने पेरेंट्स के बेहद करीब थीं. वो जिंदगी की हर खुशी को अपने पेरेंट्स के साथ सेलिब्रेट करती थीं.

कल तक जो मलाइका पार्टी में बिजी थीं. आज उनके घर मातम छा गया है. मलाइका के चाहने वाले दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा की बात करें, तो वो भारतीय मर्चेंट नेवी के रिटायर्ड अफसर थे.