28 May 2024
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनके जिम लुक्स हो या स्टनिंग फोटोशूट... सब इंटरनेट पर वायरल होते हैं.
मंगलवार को एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो सड़क पर मौजूद कचरा उठा रही हैं.
एक्ट्रेस हर दिन की तरह अपने जिम जा रही थीं. तभी उन्हें गेट पर थोड़ा बहुत कूड़ा कचरा पड़ा हुआ दिखा.
एक्ट्रेस ने पहले बिखरे हुए कूड़े को पैरों से इकट्ठा किया. फिर हाथों से उठाकर अंदर डस्टिबन में डाला.
मलाइका के इस सफाई अभियान को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. जिम के अंदर जाते हुए उन्होंने पैप्स को हैलो कहा.
ये वीडियो देखने के बाद फैंस ने मलाइका की तारीफ की है. उनका कहना है एक्ट्रेस फिटनेस ही नहीं सफाई के लिए भी इंस्पायर करती हैं.
लेकिन कई लोग हैं जो एक्ट्रेस के सफाई अभियान को कैमरे के लिए किया गया ड्रामा बता रहे हैं. मलाइका को ट्रोल करते दिखे.
यूजर ने लिखा- रोल कैमरा एक्शन. दूसरे ने कहा- मलाइका को पता है कैमरा चालू है. किसी ने कहा- कैमरा देखकर सफाई चालू हुई.
यूजर्स का कहना है सब दिखाने के लिए है. मलाइका को ट्रोल करते हुए शख्स ने लिखा- ये लोग घर के कचरे को हाथ नहीं लगाते और कैमरे के सामने सड़क का कचरा उठा लेते हैं.