24 May 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डीहाइड्रेशन की वजह से उन्हें 23 मई को अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.
अच्छी बात ये है कि अब एक्टर ठीक हैं और अहमदाबाद से मुंबई अपने घर पहुंच चुके हैं.
मलाइका अरोड़ा से जब शाहरुख खान को लेकर बात की गई, तो वो थोड़ा परेशान नजर आईं.
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'इसलिए मैं कहती हूं कि पर्यावरण को बचाएं.'
'गर्मी के सीजन में जितना हो सके पानी पीएं. खुद को हाइड्रेट रखने वाली चीजें खाएं. सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सूती कपड़े पहनें.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर ज्यादा धूप है, तो छाता लेकर ही घर से बाहर निकलें. 'अगर हम इतना कर लेंगे, तो खुद को लू और सनस्ट्रोक से बचा सकते हैं.'
आगे उन्होंने कहा कि 'हम हीट स्ट्रोक के लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर खुद को बचाना है, तो इस तरह से सुरक्षित रह सकते हैं.'