Ex हसबैंड अरबाज संग बेटे की परवरिश करने में हुई दिक्कत? मलाइका बोलीं- नफरत है...

28 June 2024

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की 1998 में शादी हुई थी. उनका एक बेटा हुआ. लेकिन 19 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा?

हैलो मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने एक्स हसबैंड अरबाज के साथ बेटे अरहान की को-पेरेंटिंग पर बात की है.

वो कहती हैं- जो भी हो लेकिन ये अच्छा है. हमने अब बेहतरीन बैलैंस बना लिया है. शायद पहले ये थोड़ा ट्रिकी था. क्योंकि कहते हैं ये जिंदगी है.

मैं और अरबाज हमेशा से जानते थे चाहे दो एडल्ट्स के बीच जो कुछ भी हो, बच्चे पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए. हमने को-पेरेंटिंग का एक बहुत सहज तरीका निकाला है.

पेरेंटिंग स्ट्रैटिजी पर मलाइका ने कहा- मैं चाहती हूं बेटे संग दोस्ती का रिश्ता हो, जहां वो किसी भी चीज के बारे में मुझसे बात कर सके.

मुझे नफरत होगी अगर अरहान को मुझसे कुछ भी शेयर करने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा. मैं चाहती हूं वो मेरे पास आए और जो भी कहना चाहता है खुलकर कहे.

उन्हें सुनना मुझे अच्छा फील कराएगा. उनके विचार मैं जानूं, अपनी राय दूं. उन्हें यह फील कराना कि वे अपने फैसले खुद ले रहे हैं, बिना उन पर अपने विचार थोपे.

मलाइका-अरबाज का बेटा अरहान पॉपुलर स्टारकिड है. वो खुद का पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' अपने दो दोस्तों संग चलाते हैं.

वहीं मलाइका और अरबाज अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. अरबाज ने शूरा खान से दूसरी शादी की है. वहीं मलाइका अर्जुन कपूर संग रिश्ते में हैं.