25 NOV
Credit: Instagram
कभी बॉलीवुड के पावर कपल माने गए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता अब टूट चुका है.
फैंस दोनों की शादी के सपने देखते थे. लेकिन किसे पता था उनका ये रिश्ता शादी के पड़ाव तक पहुंचने से पहले टूट जाएगा.
अर्जुन ने करीबन 1 महाने पहले फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशनल इवेंट में अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया था. इस बात ने फैंस का दिल जरूर तोड़ा था.
मलाइका ने ब्रेकअप को डायरेक्टली तो कंफर्म नहीं किया है लेकिन उनके पोस्ट्स टूटे दिल का हाल बखूबी बयां करते हैं.
एक्ट्रेस ने अब इंस्टा स्टोरी पर अपना रिलेशनशिप स्टेट्स रिवील किया है. उन्होंने बताया कि वो सिंगल हैं या फिर किसी रिश्ते में हैं.
पोस्ट में लिखा है- मेरा अभी का स्टेट्स. फिर नीचे 3 ऑप्शन दिए गए हैं. 1. किसी रिलेशनशिप में होना. 2. सिंगल. 3. हीहीहीही.
पोस्ट में लाफिंग साइन हीहीहीही पर टिक मार्क है. अब फैंस इसका क्या मतलब समझें, वो कंफ्यूज हैं. कई का मानना है मलाइका अपना रिश्ता छिपा रही हैं.
दूसरी पोस्ट में मलाइका ने गुड मॉर्निंग का मैसेज शेयर किया है. जिसमें खुश और फ्री रहकर लाइफ जीने की बात समझाई गई है.
मलाइका-अर्जुन ने 2018 में डेट करना शुरू किया था. रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों एक दूसरे को मुश्किल वक्त में सपोर्ट करते हैं.
जिस दौरान मलाइका के पिता का निधन हुआ था. तब अर्जुन हर वक्त एक्ट्रेस संग साये की तरह नजर आए. उन्होंने मलाइका और उनकी फैमिली को हिम्मत दी.