1 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कई रिएलिटी शोज को जज कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि कई बार ये स्क्रिप्टेड हो जाता है. वो खुद भी इससे तंग हैं.
मलाइका ने HT से बातचीत में कहा कि वो खुद इससे परेशान हो जाती हैं. उन्हें ये सब पसंद नहीं ज्यादा इसलिए कोशिश रहती है कि वो ऑर्गैनिक ही दिखाएं.
मलाइका ने कहा कि 'एक आम आदमी को ये स्क्रिप्टेड लगेगा. कभी-कभी ऐसा लगता है. अगर चीजें नाटकीय होती हैं तो हम भी चिढ़ जाते हैं.'
हम चाहते हैं कि चीजें स्वाभाविक हों. हिप हॉप 2 रिएलिटी शो में कोई रोना-धोना नहीं है, इसलिए हमने यहां ड्रामा को दूर रखा है.
मलाइका मानती हैं कि कभी-कभी कंटेस्टेंट्स भी ड्रामा लाने की कोशिश करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि रियलिटी टीवी पर ये बेहतर काम करेगा.
मलाइका बोलीं कि 'हां, आप देख सकते हैं. दिखता है कि थोड़ा ज्यादा कर रहा है क्योंकि उन्होंने बहुत सारे रियलिटी शोज देखे हैं.
और उन्हें पता है कि ये एक तरीके से हो रहा है, लेकिन हम उन्हें बाहर निकाल देते हैं, ये बोलकर कि बंद करो इसे, ये ड्रामा मत करो.
ये बनावट नहीं होगा यहां पर. आइए डांस पर ध्यान फोकस करें, ड्रामा पर नहीं. डांस को खुद बोलने दें.
हाल ही में मलाइका ने एक 16 साल के कंटेस्टेंट को बदतमीजी करने पर फटकार लगा दी थी. एक्ट्रेस का कहना था कि वो जानबूझकर उन्हें आंख मार रहा था.