10 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
मलाइका अरोड़ा इन दिनों पेरिस में धमाल मचा रही हैं. इस बीच अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे अरहान खान को लेकर बात की है.
मलाइका अरोड़ा ने हार्पर्स बाजार से बातचीत में कहा कि बेटे अरहान के दोस्त समझ नहीं पाते कि वो आखिर करती क्या हैं. अरहान के दोस्त मलाइका के बदले रोल्स से कन्फ्यूज हैं.
मलाइका ने कहा, 'अभी कुछ दिन पहले मेरे बेटे ने मुझे कहा कि उसके दोस्त कन्फ्यूज हैं कि मैं आखिर क्या काम करती हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'वो कहते हैं कि तुम्हारी ने फिल्में की हैं, सॉन्ग्स किए हैं, वो वीजे भी रही हैं, मॉडल है और टीवी पर भी आती हैं. बच्चों के लिए ये कन्फ्यूजन वाली बात है.'
मलाइका अरोड़ा का करियर काफी लंबा रहा है. उन्होंने कई अलग रोल्स निभाए हैं. वो वीजे हुआ करती थीं. मॉडलिंग करती हैं. एक्ट्रेस, रियलिटी शो जज और डांसर भी मलाइका रही हैं.
मलाइका सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. ऐसे में उन्हें ट्रोल्स का शिकार भी होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अपने बारे में कुछ बुरा पढ़ने के बाद उनका दिन खराब जो जाता है.
उन्होंने कहा कि वो कोशिश कर रही हैं कि लोगों की फालतू बातों का असर खुद पर न होने दें. वो अपनी फिटनेस और डाइट पर ध्यान दे रही हैं और वक्त पर सोती हैं.