16 साल के कंटेस्टेंट ने मारी आंख-दी फ्लाइंग Kiss, हरकत देख भड़कीं मलाइका, लगाई डांट

18 MARCH

Credit: Instagram

हिप हॉप इंडिया सीजन 2 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो के जज रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा हैं.

मलाइका को आया गुस्सा

एक वीडियो सामने आया है जिसमें शो के एक 16 साल के कंटेस्टेंट की हरकत देख मलाइका का पारा हाई हो जाता है.

मलाइका वीडियो में कंटेस्टेंट को डांटती दिख रही हैं. उसकी मम्मी का नंबर मांगती हैं, ताकि वो शिकायत कर सके.

मलाइका ने कहा- 16 साल का बच्चा है. डांस कर रहा है सीधा मुझे देखकर. फ्लाइंग किस कर रहा है, आंख मार रहा है.

मलाइका का इस तरह कंटेस्टेंट को डांटना बाकियों को जस्टिफाइड लगा है. इस दौरान 16 साल का कंटेस्टेंट स्टेज पर हंसता हुआ दिखा.

ये वीडियो देखने के बाद कई लोग मलाइका के सपोर्ट में खड़े हुए. वहीं कुछ का कहना है मलाइका ने डांटने की अच्छी ओवरएक्टिंग की है.

एक यूजर ने पूछा- अगर 18 प्लस का लड़का होता तो क्या ऐसी हरकत करना उसे अलाउड होता? दूसरे ने लिखा- ये क्या ही चल रहा है.

यूजर ने लिखा- मलाइका बेटे संग पॉडकास्ट में वर्जिनिटी पर बात कर रही थीं, ये कैसा पाखंड है. मालूम हो, शो 'हिप हॉप इंडिया' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होता है.