31 May 2024
Credit: Malaika Arora
सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की चर्चा हर ओर हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने रिश्ता तो खत्म कर दिया है, लेकिन दोस्त अभी भी हैं.
इसी बीच मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा- इस दुनिया में, इस धरती पर जो सबसे कीमती तोहफा भगवान ने दिया है वो लोग हैं.
"लोग, जो प्यार को सपोर्ट करते हैं. अपने अंदर इंसानियत रखते हैं. ये लोग न तो खरीदे जा सकते हैं और न ही रिप्लेस किए जा सकते हैं."
"और हम लोगों की पर्सनल लाइफ में ऐसे लोग बहुत कम हैं जो इतने खूबसूरत इंसान हैं. मैं इन लोगों को नहीं खोना चाहती."
बता दें कि पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन और मलाइका के बीच रिश्ता अभी भी बना हुआ है. दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए आज भी खास जगह है.
दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन ब्रेकअप की खबरों पर अबतक दोनों में से किसी ने भी रिएक्शन नहीं दिया है. दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है.
बता दें कि मलाइका, आजकल अपने शूट्स में बिजी चल रही हैं. वहीं, अर्जुन कपूर फिल्म की शूटिंग और वेकेशन में व्यस्त हैं.