1 Mar 2025
Credit: Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने कुछ साल डेट करने के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों अब सिंगल हैं. लेकिन मलाइका अक्सर ही प्यार से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं.
हाल ही में मलाइका ने फिर से एक बार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. इसमें लिखा था- लाइफ की रियल लग्जरी क्या होती है? समय और हेल्थ.
"एक शांत दिमाग, सुबह की धीमी शुरुआत, ट्रैवल करने की भूख, आरमा वो भी बिना गिल्ट के, रात की अच्छी नींद, बोरिंग दिन, मीनिंगफुल बातचीत."
"सिर्फ इतना ही नहीं, घर का पका खाना, आप जिन लोगों को प्यार करते हो और बदले में जो लोग आपको प्यार करते हैं, सबकुछ लग्जरी है."
बता दें कि मलाइका ने कुछ समय पहले ही बेटे अरहान खान के साथ मिलकर खुद का एक रेस्त्रां ओपन किया है. इसमें कई सेलेब्स आ चुके हैं.
ओपनिंग डे वाले दिन भी मलाइका ने अपनी गर्ल गैंग और कुछ करीबी दोस्तों के लिए लंच प्लान किया था. सोशल मीडिया पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं.