मलाइका के घर में चुपचाप कैंची लेकर घुसी फैन, देखकर चौंकीं एक्ट्रेस, बोलीं- डरावना था

30 MARCH

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा सालों से इंडस्ट्री में हैं. उनके डांस के करोड़ों लोग दीवाने हैं. मलाइका का फैंडम भी तगड़ा है.

मलाइका का खुलासा

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने क्रेजी फैन के बारे में बताया. इस एनकाउंटर ने उनके होश उड़ा दिए थे.

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें आइडिया भी नहीं था कैसे एक लेडी फैन उनके घर में घुसी. लिविंग रूम में बैठकर उनका इंतजार कर रही थी.

वो कहती हैं- मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. वो (फैन) मेरे घर में बैठी थी. वो मेरे पास आई. मैं थोड़ा डर गई थी. वो फीमेल फैन थी.

उसके बैग में कैंची या ऐसा कुछ था. ये बहुत डरावना था. मुझे लगा कुछ तो गलत है. मैंने उस पल में बस शांत रहने की कोशिश की.

ये सच में क्रेजी फैंन इंटरैक्शन था. मलाइका का ये खुलासा सैफ के घर में हुई सेंधमारी की कोशिश के बाद हुआ है.

ऐसी घटनाओं के बाद सेलेब्स के घर की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं. फैंस भी मलाइका के खुलासे से स्तब्ध हैं.

वर्कफ्रंट पर मलाइका इन दिनों हिप हॉप इंडिया सीजन 2 में नजर आ रही हैं. उनके साथ रेमो डिसूजा भी शो का हिस्सा हैं.