26 June 2024
Credit: Insgtagram
26 जून को हैंडसम हंक अर्जुन कपूर अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात उनके घर पर जन्मदिन की पार्टी हुई.
एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर हुए बर्थडे बैश में परिवार के लोगों के साथ करीबी दोस्त भी मौजूद थे.
लेकिन एक खास शख्स यहां मिसिंग दिखा. अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को बर्थडे पार्टी में नहीं देखा गया.
बस फिर क्या था, अर्जुन के बर्थडे बैश में मलाइका का ना दिखना लोगों को खटक रहा है. उनके ब्रेकअप की खबरों ने फिर जोर पकड़ लिया है.
कई दिनों से कपल का रिश्ता टूटने की खबरें आ रही हैं. फैंस इसे अफवाह मान रहे थे. लेकिन अब उन्हें ये बात सच लगने लगी है.
अर्जुन की बर्थडे पार्टी में जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, मोहित मारवाह, संजय कपूर, महीप कपूर को स्पॉट किया गया.
दोस्त वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग मिडनाइट सेलिब्रेशन में पहुंचे. आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए.
लेकिन मलाइका का ना दिखना लोगों को अखर रहा है. अब वो किस वजह से पार्टी में नहीं दिखीं, मलाइका ही बेहतर बता सकती हैं. .
मलाइका-अर्जुन 2018 से साथ हैं. उन्होंने इसी साल डेट करना शुरू किया था. कपल ने अपना रिश्ता 2019 में ऑफिशियल किया था.