29 MARCH 2024
Credit: Yogen Shah
बीती रात मुंबई में फिल्म पटना शुक्ला की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. यहां सलमान खान समेत कई टीवी और बॉलीवुड सितारे पहुंचे.
इवेंट में अरबाज खान के बेटे अरहान खान को भी स्पॉट किया गया. अरहान यहां काफी चिल मूड में नजर आए.
उनके साथ बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी भी दिखे. दोनों ने साथ में पैप्स को पोज दिए.
अरहान और मुनव्वर कूल लुक में दिखे. दोनों पैप्स के सामने आपस में मस्ती और चिटचैट करते नजर आए.
उनका शानदार बॉन्ड देख फैंस खुश हो रहे हैं. जिस तरह से वो ब्रो वाइब्स दे रहे हैं. फैंस का मानना है वो बेस्ट बडी हैं.
एक यूजर ने लिखा- क्या भाईचारा है. दूसरे ने लिखा- हर तरफ बस मुनव्वर ही छाए हुए हैं.
अरहान और मुनव्वर की ट्यूनिंग लोगों को इंप्रेस कर रही है. उनका कहना है दोनों को साथ में काम करना चाहिए.
फिल्म पटना शुक्ला की लीड हीरोइन रवीना टंडन हैं. इसे अरबाज खान के बैनर तले बनाया गया है. डायरेक्टर हैं विवेक बुड़ाकोटी.