18 OCT 2024
Credit: Instagram
सलमान खान की फैमिली से एक और स्टार किड हीरो बनने के लिए तैयार है. जल्द ही अरहान खान फिल्मों में डेब्यू करेंगे.
तो क्या सलमान खान भतीजे की हेल्प करेंगे और 22 साल के अरहान को हीरो बनने में मदद करेंगे?
अब सलमान का तो पता नहीं लेकिन अरहान के डेब्यू पर पिता अरबाज ने रोशनी डाली और बताया कि ये कब और कैसे होगा.
इंस्टेंट बॉलीवुड से अरबाज ने अपने बेटे के फ्यूचर को लेकर बात की और कहा कि अभी वो काफी यंग है और अपनी पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान दे रहा है.
इसके बाद अरबाज बोले- उम्मीद है कि वो उसे लगेगा कि वो एक्टर बन सकता है तो प्लानिंग के लिए उससे पहले एक साल या दो साल लेगा.
मुझे पूरा यकीन है वो कुछ और करने से पहले एक एक्टर के तौर पर उभर कर आएगा.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान फिलहाल अपने चैट शो डंब बिरयानी के लिए खासे मशहूर है.
मलाइका अरोड़ा बता चुकी हैं कि अरहान जो भी लाइफ में करना चाहेगा वो पूरा साथ देंगी. वो स्ट्रिक्ट हैं लेकिन उतनी ही सपोर्टिव भी हैं.
मलाइका ने बेटे के डंब बिरयानी चैट शो में बताया था कि उसके कई हावभाव पिता जैसे हैं. वो अरबाज की तरह फैसले लेने में सटीक है.