मिस्ट्री मैन संग मलाइका, हाथों में हाथ डाले चहकती आईं नजर, अर्जुन संग ब्रेकअप का भूलीं दर्द!

27 Nov 2024

Credit: Instagram

ब्यूटी क्वीन मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीते कुछ समय से वो अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. 

फिर प्यार में मलाइका?

अर्जुन कपूर ने बीते दिनों एक इवेंट में कंफर्म किया था कि वो सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. अर्जुन की स्टेटमेंट के बाद मलाइका ने भी रिलेशनशिप को लेकर कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे. 

लेकिन अब अर्जुन संग ब्रेकअप की चर्चा के बीच मलाइका को मिस्ट्री मैन संग देख लोग दंग रह गए. फैंस ये पूछने लगे कि क्या फिर से एक्ट्रेस रिश्ते में हैं?

मलाइका मिस्ट्री मैन संग हाथों में हाथ डाले नजर आईं. वो खिलखिलाकर हंसती-मुस्कुराती दिखीं. मलाइका को खुश देखकर उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली.

मलाइका की स्माइल देखकर कई लोगों का मानना है कि ब्रेकअप के बाद वो लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. फैंस उन्हें हमेशा खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

हालांकि, फैंस ये जानने के लिए भी बेताब हैं कि मलाइका संग दिखने वाला मिस्ट्री मैन कौन है? कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या मलाइका मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं? 

हालांकि, इन सवालों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. खैर, मलाइका को देखकर ये कहा जा सकता है कि वो हर दर्द को हंसते-मुस्कुराते सह लेती हैं.