तलाक के बाद टूट गई थीं मलाइका, मुश्किलों का अकेले किया सामना, बोलीं- बेटे पर...

5 Oct 2024

Credit: Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने रिश्ते में आई कड़वाहट की वजह से साल 2017 में तलाक ले लिया था. अरबाज ने बीते साल मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की. 

मलाइका का छलका दर्द

मलाइका ने कुछ दिनों पहले ही अपने पिता को खोया है. उन्होंने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. धीरे-धीरे मलाइका ट्रैक पर आ रही हैं. सदमे से बाहर आने की कोशिश कर रही हैं.

इसी बीच मलाइका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां वो अरबाज खान से तलाक के बाद बदली जिंदगी पर बात करती नजर आ रही हैं. 

मलाइका ने कहा- तलाक के बाद मैं पर्सनल स्ट्रगल से जूझ रही थी. काफी फैमिली प्रेशर था, जिससे मैंने डील किया. ये मन में था कि मेरा बेटा इस चीज से कैसे जूझेगा. 

"इस बात से कैसे डील करेगा कि उसके पेरेंट्स अलग हो गए हैं. किस तरह मैं इस बात से डील करूंगी. किस तरह सोसायटी मेरे प्रति अपनी भावना रखेगी."

"बहुत सारी चीजें मेरे मन में आ रही थीं. जो नैचुरल थी. मेरे मन में ये भी बात थी कि क्या कोई मुझे काम ऑफर करेगा भी या नहीं. बहुत सारी चीजें एक साथ मेरे दिमाग में उस दौरान चल रही थीं."

"मुझे लगता है कि वो पल मेरी लाइफ का सबसे लोएस्ट था. क्योंकि तलाक का दर्द, सिर्फ मैं अकेले नहीं, बल्कि परिवार भी झेल रहा था. मेरा बच्चा इसमें इनवॉल्व था."