18 Oct 2024
Credit: Malaika Arora
पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लेकर खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन अबतक दोनों में से एक ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.
हाल ही में मलाइका ने GlobalSpa Magazine को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग और क्रिटिसिज्म पर बात की जो उन्हें पर्सनल लाइफ में झेलनी पड़ती है.
मलाइका ने बताया कि अरबाज से तलाक के बाद उन्होंने निजी जिंदगी में जो भी रिश्ते रखे या प्रोफेशनल लाइफ में काम किया, उस पर लोगों ने सवाल खड़े किए.
मलाइका ने कहा- मैंने अपनी लाइफ में अपना बेस्ट दिया है. कई बार ऐसा होता है कि आप चीजों को फील करते हो. लेकिन दिखाते ऐसे हो कि आपको फर्क नहीं पड़ रहा है.
"मुझे फर्क पड़ता है. बुरा लगता है. पर हां, इन चीजों से कैसे डील करना है, वो अब मैंने सीख लिया है. मैं मजबूत हुई हूं और अब ये चीजें मुझे नीचे नहीं गिरा सकती हैं."
"मैंने सीख लिया है कि इन चीजों को कैसे लेना है, क्योंकि हम सेलिब्रिटीज के लिए क्रिटिसिज्म और ट्रोलिंग लाइफ का एक हिस्सा है."
"आपको इन निगेटिविटी से फर्क नहीं पड़ना चाहिए. जो आपकी लाइफ में पॉजिटिव चीजें हो रही हैं, उन्हें दिमाग में रखकर लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए."