11 Sep 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता, अनिल अरोड़ा का आत्महत्या से निधन हो गया है. जानकारी बता रही है कि मलाइका के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
मुंबई पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मलाइका के घर पहुंच चुकी है और मामले को लेकर जानकारी जुटा रही है. अनिल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिस समय मलाइका के पिता का निधन हुआ, वो मुंबई में अपने घर पर नहीं थीं. मलाइका किसी काम से पुणे गई हुई थीं.
मलाइका के पूर्व पति, एक्टर अरबाज खान इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े नजर आए.
मलाइका अरोड़ा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पेरेंट्स का डिवोर्स उस वक्त हो चुका था जब वो 11 साल की थीं. उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा तब केवल 6 साल की थीं.
मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा, पंजाबी हिंदू थे. जबकि उनकी मां जॉयसी पॉली कॉर्प एक मलयाली कैथोलिक महिला थीं.
अपने बचपन और पेरेंट्स के अलग होने को लेकर मलाइका ने फिल्मफेयर को बताया था, 'मेरा बचपन बहुत बेहतरीन रहा, लेकिन ये आसान नहीं था.'
'आज मैं इसे बहुत उतार-चढ़ाव भरा कह सकती हूं. लेकिन मुश्किल समय आपको बहुत महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं.'