'हड्डियों का ढांचा...', बॉडीशेम हुई एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- लोगों ने मेरा...

9 Nov 2024

Credit: Malavika Mohanan

फिल्म 'युध्रा' में अहम किरदार निभाने वाली मालविका मोहनन ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे. दर्शकों ने इन्हें काफी ट्रोल भी किया.

बॉडीशेम हुई एक्ट्रेस

बॉडीशेम कर काफी चीजें बोलीं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में मालविका ने बताया कि लोग उन्हें किस तरह बॉडीशेम करते हैं और भद्दी चीजें बोलते थे. 

मालविका ने कहा- मैं काफी अजीब दिखती थी. काफी पतली-दुबली हुआ करती थी. काफी स्किनी थी. ऐसा नहीं कि मैं स्किनी दिखना चाहती थी.

"हर किसी का बॉडी टाइप अलग होता है और मेरा स्लिम ट्रिम वाला था. मुझे यदा है कि फिल्म रिलीज हुई थी और लोगों ने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया था."

"किसी ने कोई भी ऐसी बात कहने से नहीं छोड़ी थी जो मैंने न सुनी हो. लोगों ने मुझे हड्डियों का ढांचा तक कहा जो मुझे बहुत खराब लगा था."

"मैंने देखा है कि हर जगह उल्टा होता है. ज्यादा वजन वाली एक्ट्रेसेस को लोग ट्रोल करते हैं, लेकिन मुझे लोग ज्यादा पतली होने को लेकर ट्रोल कर रहे थे."

"मुझे लगता है कि आप किसी को फैटशेम करो या स्किनीशेम करो. किसी को उसकी बॉडी को लेकर कभी खराब महसूस नहीं करवाना चाहिए."