'बदकिस्मत है हीरोइन...', फ्लॉप फिल्म पर एक्ट्रेस को मिला ताना, बोली- हीरो को कोई...

29 Sep 2024

Credit: Malavika Mohanan

मलयालम, हिंदी और तमिल फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलासा किया है. बता दें कि एक्ट्रेस पेशे से मॉडल भी हैं. 

मालविका का खुलासा

मालविका ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बताया कि जब भी फिल्म हिट होती है तो मेकर्स का कहना होता है कि हीरो की वजह से फिल्म हिट हुई.

"सारा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ हीरो को दे दिया जाता है. वहीं, अगर फिल्म फ्लॉप हुई फिल्म तो सारा ठिकरा हीरोइन पर फोड़ देते हैं."

"उनका कहना होता है कि हीरोइन ही सही नहीं थी. वही हम लोगों के लिए बदकिस्मत निकली जो फिल्म फ्लॉप हो गई और नहीं चल पाई."

बता दें कि मालविका ने सिद्धांत चतुर्वेदी संग फिल्म 'युध्रा' की है. इसमें दोनों के काफी इंटीमेट और बोल्ड सीन्स भी थे. पर वो भी ऑडियन्स को लुभा नहीं पाए.

इन सबके बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. मेकर्स को उस तरह से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. शायद इसीलिए मालविका का गुस्सा फूटा है.

कह सकते हैं कि शायद मेकर्स की ओर से मालविका को खराब चीजें सुनने में आई हों, लेकिन एक्ट्रेस ने इसपर अबतक कुछ नहीं कहा है.