भैंस की सवारी, 10 घंटे का मेकअप और बर्न मार्क्स... एक रोल करने में एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल 

26 जुलाई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन अब चियान विक्रम के साथ फिल्म 'तंगलान' में दिखेंगी. उन्होंने बताया है कि इस रोल को करने में उनपर क्या बीती है. 

मालविका का सॉलिड डेडिकेशन

चियान विक्रम की फिल्म 'तंगलान' रियल कोलर गोल्ड फील्ड्स यानी KGF की कहानी पर बेस्ड है, इस पीरियड फिल्म में मालविका एक जादूगरनी के रोल में हैं. 

फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक देखकर लोग हैरान रह गए थे. जादूगरनी बनीं मालविका फिल्म के एक बहुत अलग अंदाज में चीखती हैं, जो आपको कंपा देगा. 

ऑन मनोरमा के साथ बातचीत में मालविका ने बताया कि ये रोल करते हुए उन्हें कम से कम 5 डॉक्टर्स के पास जाना पड़ा. 

उन्होंने बताया कि फिल्म का शूट लंबे शिड्यूल में, कोलार में ही हुआ. शूट के बाद उन्हें कई डॉक्टर्स के पास जाना पड़ा जिसमें स्किन और आंख के डॉक्टर भी थे. 

मालविका को मेकअप के लिए 4-5 घंटे बैठना पड़ता था. 10 घंटे मेकअप में रहने से उन्हें रैशेज हो गए थे. उन्हें लगातार धूप में भी बहुत शूट करना पड़ा जिससे बर्न मार्क्स हो गए. 

एक सीन के लिए डायरेक्टर पा रंजीत ने उन्हें अचानक भैंस पर बैठने के लिए कह दिया. 'भैंस के साथ एक सीन था. मैंने शूट के लिए तैयार होते हुए सीन देखा.'

मालविका ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि या ये सीन मुझे पसंद आया. मैंने हां कहा, तो उन्होंने भैंस पर बैठने को बोल दिया. मुझे लगा वो मजाक कर रहे हैं.'

'लेकिन जब उन्होंने दोबारा कहा तो मैं बैठ गई. उन्होंने इस सीन के बारे में पहले नहीं बताया था इसलिए जब कहा गया तो मैं शॉक हो गई' मालविका ने बताया. 

'तंगलान' 15 अगस्त को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. मालविका और विक्रम के साथ इसमें पार्वती तिरुवोतु, पशुपति और प्रीति भी हैं.