14 SEPT
Credit: Social Media
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म 'युध्रा' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं.
फिल्म के गाने 'साथिया' में सिद्धांत ने एक्ट्रेस मालविका मोहनन संग कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.
अब News18 संग बातचीत में मालविका ने सिद्धांत संग अपने इंटीमेट सीन्स पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि 'युध्रा' के सेट पर कोई इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर नहीं था.
एक्ट्रेस बोलीं- इंटीमेसी को क्रैक करना और उसमें कंफोर्टेबल होना आसान नहीं है. अब सेट पर इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर होते हैं, जो बहुच अच्छी चीज है.
अपनी लिमिट्स पता होना बहुत जरूरी है. इंटीमेसी का प्रोसेस इतना सिंपल नहीं होता, इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर इसे आसान बनाते हैं.
'साथिया' गाने में इंटीमेट सीन शूट करने पर एक्ट्रेस बोलीं- सॉन्ग शूट करने के दौरान इंटीमेसी से ज्यादा हम लोग ठंड को लेकर चिंता में थे.
हमें कुछ इंटीमेट मोमेंट्स शूट करने थे, जहां हमें Kiss करना था. हम लहरों के सामने थे, पूरी तरह भीग चुके थे और बहुत ठंड थी. लेकिन हमारे दिमाग में सिर्फ Kissing सीन था.
मालविका आगे बोलीं- जब हम लोग एक दूसरे के क्लोज थे, तो हमें लग रहा था- सीन पूरा हो गया? क्योंकि बहुत ज्यादा ठंड थी. ये बहुत फनी भी था.
किसिंग सीन के बहुत सारे BTS मोमेंट्स फनी थे. साथ ही ये बहुत टेक्नीकल भी थे, क्योंकि आपको अलग-अलग एंगल्स को लेकर अवेयर रहना था.