10 Oct 2024
Credit: Malavika Mohanan
तेलुगू, मलयालम और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में मालविका ने बताया कि कई बार उन्हें पतली-दुबली होने की वजह से ट्रोल होना पड़ा. रिजेक्शन झेला.
मालविका बोलीं- काफी बार मेरे साथ ये चीज हुई कि स्किनी एक्ट्रेस हमें नहीं चाहिए, ये बोलकर काफी ट्रोल किया गया.
"हर इंडस्ट्री में खूबसूरती और फिजीक को लेकर अपना एक अलग ही आइडिया है. बॉलीवुड में एथलेटिक, स्लिम और लंबी एक्ट्रेस पसंद की जाती हैं."
"वहीं, अगर हम तमिल इंडस्ट्री की बात करें तो वो लोग कहते हैं कि आप सुंदर लग रहे हो, लेकिन और सुंदर लगते अगर थोड़े चबी होते तो."
"ये मैं आपको अपने एक्स्पीरियंस से बता रही हूं. तेलुगू और मलयालम इंडस्ट्री में भी थोड़ी चबी एक्ट्रेस पसंद की जाती हैं."
"हर इंडस्ट्री का अपना एक पैमाना है खूबसूरती को देखने का. जब मैं मलयालम इंडस्ट्री में थी तो बहुत पतली-दुबली थी."
"वहां, मुझे लोगों ने काफी ट्रोल किया, क्योंकि उस टाइम फिल्म मेकर्स की डिमांड एक्ट्रेस को लेकर कुछ और थी और अब कुछ और हो गई है."