28 OCT
Credit: Instagram
मलयालम एक्टर बाला ने कजिन सिस्टर कोकिला संग 24 अक्टूबर को चौथी शादी की. केरल के मंदिर में उन्होंने इंटीमेट वेडिंग की.
दोनों में 17 साल का अंतर है. मीडिया से बातचीत में बाला ने हेटर्स को जवाब दिया. कहा कि वो कोकिला संग खुश हैं. वे बच्चा भी प्लान करेंगे.
एक्टर ने कहा- जिन लोगों को लड़कियां नहीं मिलती वो मुझसे जलते हैं क्योंकि मैंने चौथी बार शादी की है.
बाला का कहना है- हम जल्द बच्चे की प्लानिंग करेंगे. हम अच्छी मैरिड लाइफ को एंजॉय करेंगे. मैं राजा की तरह रहूंगा और कोकिला रानी की तरह.
मेरे साथ सब कुछ अच्छा होगा. अगर कोई मेरी लाइफ देखकर जलता है तो ये उसकी गलती है. जो जलते हैं उनके घर में गाड़ी नहीं है.
उनके पास लड़कियां नहीं हैं और मुझे कहते हैं मैंने चार बार शादी की है. हर चीज में गलतियां निकालते हैं. मैं खुलेआम बताता हूं कि कोकिला 24 साल की है. वो काफी समय से मेरे साथ है.
नई नवेली दुल्हन कोकिला ने कहा- बाला (मामा) ज्यादातर अकेले ही रहे हैं. अब मैं उनके साथ हूं, वो सबकी मदद करते थे. इसलिए मैं उनके प्यार में पड़ी.
बाला की पहली शादी चंदना सदाशिव संग हुई. इसके बाद 2010 में उन्होंने सिंगर अमृता सुरेश संग शादी की. दोनों की एक बेटी है.
2019 में दोनों अलग हुए. उनका तलाक तब नोटिस में आया जब अमृता ने बाला के खिलाफ उन्हें और बेटी को नुकसान पहुंचाने की पुलिस में शिकायत की.
2021 में बाला ने डॉक्टर एलीजाबेथ उद्यान संग शादी की. लेकिन 2023 में उनका तलाक हो गया. कई रिपोर्ट्स में दावा है कि बाला ने अपनी 250 करोड़ संपत्ति बचाने की खातिर चौथी शादी की.
पेशे से बाला मलायलम और तमिल फिल्मों में काम करते हैं. वो एक्टर, डायरेक्टर दोनों हैं. उन्होंने हीरो, वीरम, थांबी जैसी मूवीज में काम किया है.