विदेशी बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, 48 की एक्ट्रेस ने बनाया शादी का मन, कैसा चाहिए पति?

25 NOV 2024

Credit: Instagram

क्या सच में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत शादी करने के मूड में आ गई हैं, अब उनकी बातों से तो ऐसा ही लग रहा है.

शादी करेंगी मल्लिका?

48 साल की मल्लिका ने बताया कि वो सिंगल हैं, और शादी से उन्हें कोई परहेज नहीं है, लेकिन कोई सही इंसान मिलना जरूरी है. 

मल्लिका ने बताया कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, कुछ वक्त पहले वो फ्रांस के रहने वाले Cyrille Auxenfans को डेट कर रही थीं. 

लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं, मल्लिका ने इसे कन्फर्म करते हुए कहा कि- ये सच है, मैं सिंगल हूं. 

हालांकि मल्लिका ने ब्रेकअप की वजह बताने से इनकार करते हुए कहा कि हम अलग हो गए हैं, लेकिन मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हूं. 

इसी के साथ मल्लिका ने शादी और डेटिंग पर बात की और कहा कि आज की डेट और उम्र में सही इंसान का मिलना मुश्किल भी बहुत है. 

मैं शादी कर नहीं रही हूं, लेकिन मैं इसके खिलाफ भी नहीं हूं. मैं बस थोड़ी अलग हूं. क्योंकि निर्भर करता है कि दो लोगों को क्या चाहिए. 

मल्लिका ने बातों बातों में साफ कर दिया कि वो शादी जरूर करना चाहेंगी लेकिन जब उन्हें सही जीवनसाथी मिलेगा, जो उन्हें संभाल सके.

मल्लिका नेें पायलट करण सिंह गिल से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता महज एक साल ही चल पाया. तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था.