न प्लास्टिक सर्जरी-न बोटोक्स कराया, मल्लिका का इंडस्ट्री पर तंज- 20 साल बाद भी...

14 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार मल्लिका शेरावत फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं.

मल्लिका का खुलासा

47 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस सुपरफिट नजर आती हैं. इंडिया टुडे संग बातचीत में मल्लिका ने अपनी फिटनेस पर बात की.

उन्होंने ये भी बताया कैसे ब्यूटी कल्चर को वो टॉक्सिक मानती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ये अजीब है हमारी इंडस्ट्री के लोग किसी आइकन का डाउनफॉल एंजॉय करते हैं.

उनके लिए ऐसा फील करना नेचुरल होगा, लेकिन मेरे केस में वो खुशी उन्हें कभी नहीं मिलेगी. क्योंकि मैं थी, मैं हूं और मैं रहूंगी.

मर्डर 2004 में आई थी. अभी 2024 चल रहा है. 20 साल हो गए. ब़ड़े स्टूडियो दावा करते हैं कि 7 साल में वक्त बदल जाता है.

लेकिन मैं तो दशकों से यहां हूं. जो न्यूकमर्स आज तथाकथित स्टारडम में चूर हैं, मैं उनसे 2044 में मिलूंगी. 20 साल बाद भी इतनी ही फिट दिखूंगी.

वो भी नो मेकअप, चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स कराए बिना. देखेंगे क्या वो इस तूफान को पार कर पाते हैं और मुझसे वहां मिलते हैं.

जब उनसे पूछा गया कैसे वो इतना फिट रहना मैनेज करती हैं? जवाब में मल्लिका ने कहा- मैंने कभी कुछ नहीं किया है.

मुझे ये ब्यूटी कल्चर जहरीला लगता है. सेल्फ-वर्थ को इस बात से नहीं जोड़ा जा सकता कि तुम्हारा चेहरा कितना यंग दिखता है.

हम सभी बूढ़े होंगे. आपके पास ट्रांसफॉर्मेशन के नेचुरल तरीके हैं. मैं स्मोक नहीं करती, शराब नहीं पीती. मैं बैलेंस लाइफ जीती हूं. (Input- Bhavna Agarwal)