हीरोइनों ने किया स्लट शेम, रोते रोते डायरेक्टर के पास गईं मल्लिका, जवाब मिला- एंजॉय करो

14 OCT 2024

Credit: Instagram

मल्लिका शेरावत ने करियर के शुरुआती दिनों में कई कॉन्ट्रोवर्सी का सामना किया है. जब मर्डर फिल्म हिट हुई थी तब कई हीरोइनों ने ही उनपर तरह तरह के इल्जाम लगाए. 

मल्लिका की आपबीती

मल्लिका ने रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे इंडस्ट्री की बाकी एक्ट्रेसेज ही उन्हें स्लट शेम किया करती थीं. 

तब महेश भट्ट ने मल्लिका को एक एडवाइस दी थी, जो उन्हें आज भी याद है. डायेक्टर ने उन्हें समझाया था कि कैसे हर निगेटिव चीज को पॉजिटीविटी में बदलना है.

मल्लिका ने कहा- मुझे मुंह पर कहती थीं कितनी स्लट्स हैं बॉलीवुड में, एक और आ गई. वो चाहते थे कि मैं अपने किए बोल्ड सीन्स पर शर्म फील करूं. 

मर्डर की सक्सेस से सबको जलन होने लगी थी, अब अगर एक फिल्म इतनी बड़ी सक्सेस हुई है तो सिर्फ रिवीलिंग सीन्स से तो नहीं हो सकती ना. कुछ तो कहानी होगी. 

मैं रोती हुई भट्ट साहब के पास गई थी, उन्हें तो सबके नाम पता थे, कि ये एक्ट्रेस मुझसे ऐसा बोली वो वैसा बोली.

उन्होंने मुझसे कहा- इसे एंजॉय करो. उनकी तो अपनी फिलोसॉफी चलती है. वो बोले- जिस दिन ये बात करना बंद कर देंगे उस दिन तुम रोओगी. 

उन्होंने कहा तुम्हें तो खुश होना चाहिए कि ये तुम्हारे बारे में बात कर रही हैं, कितनी औरतें है जो किसी और औरत के बारे में बात करती हैं. उन्होंने टफ बनाना चाहते थे. 

मल्लिका ने बताया कि इंडस्ट्री में एक वीक सर्वाइव करना ही बहुत बड़ा चैलेंज है. इतना उतार चढ़ाव है कि कुछ कहा नहीं जा सकता.