13 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने करियर के शुरुआत से ही कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन रही हैं. मर्डर फिल्म की रिलीज के बाद उनके पुतले तक जलाए गए थे.
उन्होंने रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में अपने एक ऐसे ही विवाद पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि कैसे सवाल पूछने वाले की उन्होंने बोलती बंद की थी.
मल्लिका ने बताया कि वो मर्डर फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ एक न्यूज चैनल पर गई थीं, जहां उनसे बड़ा ही बेहूदा सवाल किया गया.
मल्लिका बोलीं- न्यूज चैनल का एंकर मेरे गाने का वो खास लिरिक्स मेरे सामने गुनगुनाने लगा, उसने जानबूझकर उसी पर फोकस किया था.
फिर पूछा- शर्म नहीं आई? सीधा पूछ लिया. मैंने भी जवाब दिया- नहीं मुझे शर्म नहीं आई. बल्कि मुझे तो बहुत मजा आया.
वो शॉक था देखकर कि कैसे एक लड़की उससे ऐसे बात कर सकती है. मैंने जो किया उसके लिए बहुत ओपन थी.
मैंने कहा- हमने एरोटिका को बॉक्स ऑफिस नंबर्स के लिए यूज किया है. औरतों को ना हमेशा ही शर्म का चोला पहना कर कंट्रोल किया जाता रहा है.
लेकिन मैंने महसूस किया है कि अब ये कम हो गया है. महिलाएं खुलकर सामने आ रही है. 2004 के मुकाबले तो बहुत कम हो गया है.
मल्लिका ने आगे कहा 2004 में जब मर्डर रिलीज हुई थी, तब लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. मेरे तो पुतले जलाए गए थे. इतना विरोध हुआ था.