सलमान संग रोमांटिक हुईं 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत, कैमरे पर किया Kiss, शरमाए दबंग खान

13 OCT

Credit: Social Media

बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा. शनिवार के एपिसोड में सलमान प्यार से घरवालों को समझाते नजर आए. 

सलमान संग रोमांटिक हुईं मल्लिका

लेकिन 'वीकेंड के वार' का रविवार वाला एपिसोड शनिवार वाले से ज्यादा भी ज्यादा धांसू होने वाला है. शो में इस बार 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत एंट्री करेंगी.

प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो में मल्लिका बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान संग रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

मल्लिका ने सलमान संग डांस भी किया. डांस करते हुए मल्लिका शेरावत दबंग खान को गाल पर KISS करती भी दिखीं. 

मल्लिका से KISS मिलने पर सलमान खान ब्लश करते नजर आए. उन्होंने शर्म से चेहरा नीचे कर लिया.

मल्लिका शेरावत के अलावा इस हफ्ते शो में लाफ्टर शेफ की कास्ट ने भी जलवा बिखेरा. भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने सलमान से बिग बॉस के मंच पर ही खाना बनवाया. 

सलमान खान ने भी कुकिंग से इनकार नहीं किया. दबंग खान ने स्टेज पर गरमा-गरम पराठे बनाए. पराठे देखकर भारती सिंह के मुंह में पानी आ गया.

इसके बाद भारती और कृष्णा ने बिग बॉस हाउस में एंट्री करके घरवालों संग भी खूब धमाला मचाया. कुल-मिलाकर बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार काफी धांसू रहा.