Snapinstapp 465130911 18467320351036275 2931488337771739095 n 1080ITG 1741605597967

'खतरों के खिलाड़ी' में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी मल्लिका, TV स्टार्स-यूट्यूबर्स को देंगी टक्कर?

AT SVG latest 1

10 MARCH

Credit: Instagram

Snapinstapp 448787747 993743559045768 5220224225143866483 n 1080ITG 1741605596557

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद फैंस को बेसब्री से खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के टीवी पर लौटने का इंतजार है.

टीवी शो में दिखेंगी मल्लिका?

Snapinstapp 478529546 18487327165036275 528580445004077575 n 1080ITG 1741605606739

शो की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं. इस फेहरिस्त में अब ग्लैमरस मल्लिका शेरावत का नाम सुनने को मिला है.

Snapinstapp 474735518 18483637627036275 5717027389959070695 n 1080ITG 1741605608092

अटकलें हैं मल्लिका स्टंट शो में पार्टिसिपेट कर सकती हैं. हालांकि अभी उन्हें लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की गई है.

Snapinstapp 467592567 18471055297036275 3062922890382017250 n 1080ITG 1741605600866

इससे पहले भी एक्ट्रेस को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन अपने दूसरे कमिटमेंट्स के चलते वो शो नहीं कर पाई थीं.

Snapinstapp 476993175 18486624394036275 4976736589529076293 n 1080ITG 1741605605375

काफी ज्यादा चांस हैं मल्लिका को खतरों के खिलाड़ी में देखा जाए. ये उनके करियर की ग्रोथ के लिए अच्छा मूव होगा.

Snapinstapp 469222157 18473836798036275 7639227212639762638 n 1080ITG 1741605602409

एक्ट्रेस ने फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से बॉलीवुड में कमबैक किया है. 2004 में आई फिल्म मर्डर से वो रातोरात स्टार बनी थीं.

chum 4ITG 1740111565609

मल्लिका के अलावा, एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ओरी, दिग्विजय राठी, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, मोहसिन खान के स्टंट शो में दिखने की चर्चा है.

Snapinstapp 448801766 2631319060384333 3298947906168887741 n 1080ITG 1741605594250

मई 2025 में शो की शूटिंग को शेड्यूल किया गया है. टीवी पर इसे जून या जुलाई में टेलीकास्ट किया जाएगा. देखना होगा ये सीजन कितना शाइन करता है.