19 साल छोटे ईशान की मां बनने से इनकार, ठुकराया रोल, मल्लिका बोलीं- धोखा हुआ

27 NOV

Credit: Instagram

मल्लिका शेरावत अपनी बात रखने से कतराती नहीं हैं. कम लोग जानते हैं कि वो नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' में काम करने वाली थीं.

मल्लिका का खुलासा

उन्हें ईशान खट्टर की मां का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन मल्लिका ने ये रोल करने मना कर दिया था. इसकी वजह अब एक्ट्रेस ने बताई है.

उन्होंने कहा- मुझसे कुछ अच्छा वादा किया गया था. लेकिन जैसे ही वो सीन मैंने पेपर पर पढ़ा तो बहुत बेकार था.

मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे साथ धोखा हुआ है. मुझे निराशा हाथ लगी. इसलिए मैं उस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी.

मल्लिका के ये रोल ठुकराने के बाद मेकर्स ने साक्षी तंवर को कास्ट किया. बात करें, सीरीज 'द रॉयल्स' की तो, अगस्त में इसे लेकर अनाउंसमेंट की गई थी.

इसमें ईशान के अलावा भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, नोरा फतेही, चंकी पांडे, डीनो मोरिया जैसे कालाकर नजर आएंगे.

शो की रिलीज डेट को लेकर नया अपडेट सामने नहीं आया है. सालों बाद जीनत अमान को स्क्रीन पर देखना ट्रीट होने वाला है.

वहीं मल्लिका की बात करें तो, उन्हें पिछली बार फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था.