'बेटियां कोख में मारते हैं', जब रेप केस के खिलाफ बोलने पर बुली हुईं मल्लिका, नहीं भरे जख्म 

20 Aug 2024

Credit: Instagram

कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर संग हुई दरिंदगी ने सबको झकझोकर रख दिया है. कई सेलेब्स ने अपनी आवाज बुलंद की है.

मल्लिका का वीडियो वायरल

मल्लिका शेरावत ने अपना 10 साल पुराना वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रिपोर्टर को फटकार लगाई थी.

एक्ट्रेस ने महिलाओ के प्रति भारतीयों को छोटी सोच को एक्सपोज किया था. रिपोर्टर ने उनसे विदेश में इंडिया को पिछड़ा बताने पर सवाल किया.

मल्लिका ने कड़े शब्दों में कहा उन्होंने महिलाओं के प्रति हमारे समाज को पिछड़ा हुआ बताया था. उनके मुताबिक, आज भी कोख में बच्चियों को मारा जाता है.

लड़कियों का बाल विवाह कराते हैं. ऑनर किलिंग होती है. आए दिन हेडलाइंस में गैंग रेप की खबरें होती हैं. मैं अपने बयान पर कायम हूं. औरतों के साथ इतने अत्याचार हो रहे हैं.

मैं भी दूसरों की तरह ये सब देखकर चुप रहूं? जब विदेशी अखबार इंडिया में हो रहे गैंगरेप को अपनी हेडलाइन्स बनाकर छाप रहे हैं, तो क्या मैं झूठ बोलूं?

क्या एक महिला होने के नाते मुझे अपने देश की महिलाओं की दशा पर झूठ बोलना चाहिए? मैंने नहीं बोला झूठ. मैंने क्या गलत बोला सच बोलकर.

औरतों का ये देश में ये हाल है. इस देश में देवी की पूजा होती है. वहीं लोग बच्चियों को कोख में मारते हैं. फिर मीडिया मुझे कहती है- मैंने देश का नाम बदनाम किया.

ये पुराना वीडियो शेयर कर मलाइका ने बताया इस दिन को भुला नहीं सकतीं, जब गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के खिलाफ बोलने पर उन्हें बुली किया गया था.

कई फीमेल प्रेस मेंबर्स और एक्ट्रेसेज उन्हें पब्लिकली अटैक किया था. उनका कहना है महिलाओं को एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी.