1 OCT
Credit: Instagram
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस की इमेज हमेशा से बेहद बोल्ड रही है. इस वजह से उन्हें कई बार गलत भी समझा गया है.
मल्लिका ने बताया कि उनके साथ कई बार ऐसा हुआ कि उनकी ऑनस्क्रीन इमेज को देखते हुए उनसे कॉम्प्रोमाइज करने की डिमांड की गई.
हालांकि मल्लिका ने इस समझौते से साफ इनकार किया लेकिन इस पर दुख भी जताया कि कैसे किसी की स्क्रीन पर दिखने वाली इमेज का फायदा उठाया जाता है.
मल्लिका बोलीं- कुछ बड़े हीरो मुझे कॉल करते थे और कहते- आओ और मुझे रात में मिलो. और मैं फोन पर कहती थी कि क्यों मैं रात में आकर मिलूं?
फिर वो जवाब में कहते- अरे तुम इतने बोल्ड रोल्स कर लेती हो स्क्रीन पर तो मेरे को रात को मिलने में क्या प्रॉब्लम है?
हीरो लोग इस तरह की लिबर्टी मेरे साथ लिया करते थे. वो सोचते थे कि जब ये पर्दे पर इतनी बोल्ड सीन्स करती है, तो हमारे साथ क्या दिक्कत है.
हमारे साथ भी बोल्ड हो ही सकती है. हमारे साथ भी कॉम्प्रोमाइज कर ही सकती है. लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं.
मल्लिका के करियर पर भी इसका असर पड़ा. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि वो किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगी. चाहे जो हो.
मल्लिका ने मर्डर फिल्म से फेम हासिल की, आखिरी बार वो RK फिल्म में दिखी थीं. अब उनकी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म आने वाली है.