7 Aug 2024
Credit: Mallika Sherawat
साल 2004 में 'मर्डर' जैसी फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मल्लिका शेरावत आजकल लॉस एंजिल्स में रह रही हैं.
एक्ट्रेस ने इस फिल्म में जिस तरह के ग्लैमरस पोज दिए थे, फैन्स इनके कायल हो गए थे.
ग्लैमर से सुर्खियां बटोरने वाली मल्लिका स्क्रीन से कई सालों से गायब हैं. हालांकि, वो इंडिया आती-जाती रहती हैं, लेकिन विदेश में ये परमानेंट बस चुकी हैं.
मल्लिका हाल ही में पेरिस वेकेशन से लॉस एंजिल्स अपने घर लौटी हैं. इस दौरान का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां वो घर के बैकयार्ड की झलक दिखाती नजर आईं.
मल्लिका नंगे पैर, बैकयार्ड में डॉग के साथ खेलती और उसको प्यार करती दिखीं. पर पहली बार मल्लिका ने अपने घर की झलक नहीं दिखाई है.
इससे पहले भी वो कई बार घर के अंदर का नजारा दिखा चुकी हैं.
मल्लिका के घर में स्विमिंग पूल भी है. आसपास काफी ग्रीनरी है. वो अपने डॉग्स के साथ इस घर में रहती हैं.
घर की झलक दिखाते हुए मल्लिका ने लिखा- घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, लॉस एंजिल्स...मैंने मिस किया.
मल्लिका के घर के अंदर की डिटेलिंग की बात करें तो घर में बड़े फ्रेंच दरवाजे और विंटेज फर्नीचर इसकी खूबसूरती को और निखारते नजर आते हैं.
मल्लिका ने अपने घर को इस तरह डिजाइन किया है, जिससे घर के अंदर ढेर सारी नैचुरल लाइट्स आ सके. वो कहीं भी बैठें, बाहर की हरियाली का आनंद ले सकें.