26 MAR 2025
Credit: Instagram
आमिर खान ने हाल ही में स्टारडम पर बात की थी और कहा था कि ऐसा कुछ नहीं होता है. सब हमें एक दिन भूल जाएंगे. ब्रह्मा, विष्णु, महेश. महेश सुनिश्चित करते हैं कि विनाश हो.
मोहनलाल भी मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 47 साल पहले की थी, लेकिन उनका जलवा आज भी बरकरार है.
मोहनलाल से जब आजतक ने पूछा कि कैसे उन्होंने अपने इस स्टारडम को बरकरार रखा है, इसपर उन्होंने कहा कि ये एक सीक्रेट है.
मोहनलाल बोले- मैं एक एक्टर हूं. आप मुझे सुपरस्टार कह सकते हैं, ये सब एक टाइटल्स हैं जो लोगों ने दिए हैं. अच्छी फिल्में करना, अच्छे कलीग्स के साथ, डायरेक्टर्स के साथ काम करना किस्मत की बात है.
अपने 47 साल के करियर में मैंने ये सबकुछ पाया है. अब आप इसे स्टारडम कहें या मेरी गुड एनर्जी कहें, मैं खुद को एक एक्टर ही मानता हूं. जब आप लिखते हैं मेगास्टार, सुपर स्टार, गोल्ड स्टार ये तो क्रिएटेड नाम हैं.
मैं नहीं बता सकता कि कैसे आप अपने स्टारडम को क्रिएट कर सकते हैं. मैं बस जवाब दे सकता हूं, मेरे पास अच्छे लोग थे, डायरेक्टर्स थे, तो ये लोगों को खुद समझना होगा.
मोहनलाल ने आगे कहा- अगर मैं कह भी दूं कि ठीक है, अच्छी फिल्में करो, ये कोई एडवाइस नहीं है. आपको इसके लिए सपने देखने होंगे, उसे अचीव करना होगा. दुआ मांगनी होगी, आपके अंदर वो आग होनी चाहिए.
जैसे जितनी एनर्जी मेरी आने वाली फिल्म L2: Empuraan में होगी, उतनी ही आग मेरे अंदर तब भी जब मैंने अपनी पहली फिल्म की थी. मैं सेट पर आज भी उतनी ही एनर्जी से जाता हूं.
मोहनलाल बोले- आपके अंदर वो कमिटमेंट होना चाहिए. आप एक्टर क्रिएट कर सकते हो, लेकिन कैसे शेप देना है ये आप ही डिसाइड कर सकते हो. ये एक सीक्रेट की तरह है इसे सीक्रेट ही रहने दें तो बेहतर है.