5 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' का अंत हो गया है. 4 अक्टूबर की रात शो का फिनाले एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट हुआ. इसमें मुनव्वर फारूकी धमाल मचाते दिखे.
मुनव्वर फारूकी शो के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अंकिता लोखंडे संग कृष्णा अभिषेक से मजे लिये. मुनव्वर ने कृष्णा को जमकर रोस्ट किया.
मुनव्वर, अली गोनी के पार्टनर थे. एपिसोड की मजेदार शुरुआत होने के बाद कृष्णा उनके पास गए और उनसे पूछा कि बिग बॉस की ट्रॉफी उठाने के बाद उन्हें लगा था कि वो यहां खाना पकाएंगे? जवाब सुनने से पहले कृष्णा ने कहा- प्याज बारीक-बारीक काटो पहले.
इसपर करण कुंद्रा ने कहा, 'हां, ठीक से काटो क्योंकि कृष्णा को चुरानी होती है.' तब कृष्णा अभिषेक बोले, 'चोरी की तो आदत पुरानी हैं. बस भाई कभी (जेल) गए नहीं हैं बस.'
इस बात से कृष्णा का इशारा मुनव्वर फारूकी के जेल जाने पर था. जवाब में मुनव्वर ने कहा, 'लोगों को मामा बनाते हैं न, आपने मामा को मामा बनाया है.'
कृष्णा अभिषेक की ये सुनकर बोलती ही बंद हो गई. वो हंस पड़े. इसके बाद एक बार फिर उन्होंने मुनव्वर से मजे लेने की कोशिश की और कहा कि बिग बॉस में इतनी मेहनत नहीं की तो शो पर क्यों कर रहे.
इसपर मुनव्वर फारूकी बोले, 'आदत है हमारी. मामा नहीं हैं हमारे पीछे.' कृष्णा के मामा गोविंदा की ओर मुनव्वर का इशारा था, जिसने सभी को हंसा भी दिया और उनके होश भी उड़ा दिए.