2 FEB
Credit: Instagram
90s की पॉपलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब धर्म की राह पर चल पड़ी हैं. उन्होंने शोबिज को सालों पहले अलविदा कह दिया था.
ममता ने फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं से सुर्खियां बटोरी थीं. अपने करियर की शुरुआत में एक मैगजीन के लिए सेमी-न्यूड कवर शूट कराया था.
उनकी बोल्डनेस पर खूब कंट्रोवर्सी भी हुई थी. कोर्ट तक मामला पहुंचा, सालों तक ये केस चला. अब ममता ने 'आप की अदालत' शो में इस पर रिएक्ट किया है.
उनका कहना है तब वो बच्ची थीं. उस वक्त न्यूडिटी और सेक्स को लेकर उन्हें समझ नहीं थी. तब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं.
फोटोशूट से पहले मैगजीन वालों ने रेफरेंस के तौर पर उन्हें एक्ट्रेस डेमी मूर का फोटो दिखाया था, जो उन्हें अश्लील नहीं लगा था.
मैंने एक दफा कहा भी था मैं न्यूडिटी के बारे में नहीं जानती. मैं वर्जिन थी, ये बात लोगों को हजम नहीं हुई.
कई का मानना था इंडस्ट्री में आने के लिए स्ट्रगलर्स कुछ भी करते हैं. हालांकि कुछ लोग पैसों के लिए ऐसा रास्ता चुनते हैं. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था.
ममता कुलकर्णी ने फिल्म वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण अर्जुन, चाइना गेट, बाजी, आंदोलन, सबसे बड़ा खिलाड़ी में काम किया है.