ममता कुलकर्णी संग था एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, पत्नी ने होटल में रंगे हाथ पकड़ा! सामने आया सच

3 APR 2025

Credit: Instagram

ममता कुलकर्णी 90s की फेमस हीरोइन रही हैं, उनका नाम कई हीरोज के साथ जोड़ा जाता था. लिंकअप्स की इस लिस्ट में एक नाम डायरेक्टर टीनू वर्मा का भी था. 

सालों बाद तोड़ी चुप्पी

खबर थी कि टीनू को उनकी पत्नी ने ममता के साथ होटल रूम में रंगे हाथों पकड़ा था. दोनों की इसे लेकर खूब किरकिरी हुई थी. 

अब सालों बाद टीनू ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है और सफाई दी. इस अफवाह को टीनू ने गलत बताया है.

फिल्मी मंत्रा से बातचीत में टीनू बोले- हम सिर्फ एक अच्छे दोस्त थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं. बातें तो चलती रहती हैं जरूरी नहीं कि हर बात में सच्चाई हो. 

होटल में पकड़े जाने के इंसीडेंट पर टीनू बोले कि तब पत्नी वीणा मेरे साथ ही थीं. रूम में मैं अकेला नहीं था, मेरे साथ ममता और शो का असिस्टेंट भी था.

हम सभी बात कर रहे थे कि आगे क्या कैसे करना है, इतने में वीणा जी आईं और कहा कि चलना नहीं है क्या, रात हो गई है.

मैंने कहा कि हां मैं आता हूं, फिर वो भी वहीं बैठ गईं. अगर वो मुझे तब वहां रंगे हाथ पकड़तीं तो आज मेरे साथ थोड़े होतीं. 

टीनू ने आगे नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या बोल रहे हैं आप, ये सब झूठ है. बात का बतंगड़ बनाना तो आम बात है, मुझे काम से मतलब हैं. 

टीनू ने मां तुझे सलाम, शोला और शबनम, खुदा गवाह जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की हैं. वहीं बात करें ममता की तो वो अब संन्यास ले चुकी हैं.