22 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ममता कुलकर्णी 25 साल भारत से बाहर बिताने के बाद वापस लौट आई हैं. विदेश में रहते हुए ममता का नाम ड्रग लॉर्ड विक्की गोस्वामी से जुड़ा था. साथ ही उसके साथ ड्रग्स केस में भी आया था.
ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा डी (ड्रग्स) वर्ल्ड से कोई कनेक्शन नहीं है, क्योंकि मैं कभी इन लोगों से नहीं मिली. हां, मेरा कनेक्शन विक्की गोस्वामी से हुआ था.'
'1996 में मेरी आध्यात्मिक जर्नी शुरू हुई थी और उस वक्त एक गुरु मेरी जिंदगी में आए थे. विक्की ने मुझे कॉल किया था जब वो दुबई में थे. उन्होंने कहा यहां आओ और मुझसे मिलो.'
'और फिर मैं उनसे मिली... मैंने 12 साल बिताए... मैं ध्यान, तप और पूजा पाठ में अग्रसर हो गई. और जब वो 2012 में जेल से बाहर आए, मेरी सारी इच्छाएं खत्म हो गई थीं.'
'भले ही वो प्यार में पड़ने की हो या शादी की, कुछ भी नहीं बचा था. वो जेल से बाहर आए और मैंने सोचा था कि जबतक वो जेल से बाहर नहीं आएंगे, मैं भारत नहीं जाऊंगी.'
'फिर वो केन्या चले गए और मैं 2012-13 के आसपास कुंभ मेला देखने आई. मैं दुबई से सीधे इलाहाबाद (प्रयागराज) गई थी, 10 दिन के लिए और फिर दुबई वापस चली गई.'
ममता ने आगे कहा, 'विक्की के केन्या जाने पर मेरी उनसे एक-दो बार मुलाकात हुई थी. उनपर केन्या में भी आरोप थे और तब मैं उनके साथ नहीं थी. 2016 से 2024 तक अपने लिए तपस्या की.'
अंत में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'अब मैं उनके टच में नहीं हूं. मेरा उनसे आखिरी कॉन्टैक्ट 2016 में हुआ था.' वहीं एक्ट्रेस ने भारत वापसी पर कहा है कि वो कुंभ 2025 के लिए आई हैं.