जेल में बंद ड्रग डीलर से रचाई थी ममता कुलकर्णी ने शादी? बोलीं- मैं...

6 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

90 के दशक में बॉलीवुड पर राज कर चुकीं ममता कुलकर्णी चर्चा में हैं. 25 साल के बाद एक्ट्रेस की भारत में वापसी हुई है. वापसी के बाद उन्होंने अपना पहला इंटरव्यू भी दे दिया है.

ममता ने बताया सच

2000 में ममता कुलकर्णी भारत छोड़ गई थीं. अब वो 2025 में होने वाले कुंभ मेले का हिस्सा बनने आई हैं. भारत आकर ममता ने विक्की गोस्वामी संग अपने रिश्ते का सच भी बताया.

1997 में विक्की गोस्वामी को गैरकानूनी रूप से ड्रग्स की तस्करी करने के लिए दुबई में 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. बताया जाता है कि ममता उनसे अक्सर जेल में मिलने जाती थीं.

खबर थी कि ममता ने विक्की के जेल में रहते हुए ही उनसे शादी कर ली थी. 2016 में एक्टर का 2000 करोड़ के इस ड्रग्स रैकेट केस में सामने आया था.

सीएनएन-न्यूज 18 से बातचीत में विक्की गोस्वामी से हुई अपनी कथित शादी का सच ममता कुलकर्णी ने बताया है. उन्होंने कहा, 'मेरी विक्की से शादी नहीं हुई. वो मेरा पति नहीं है.' 

ममता ने आगे कहा, 'मैंने किसी से शादी नहीं की है. विक्की और मैं रिश्ते में थे, लेकिन चार साल पहले मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था. विक्की अच्छा आदमी है, वो दिल से अच्छा इंसान है.'

'फिल्म इंडस्ट्री से सब उससे मिलने जाते थे, तो मैं भी उससे मिलने गई थी. लेकिन मैं फिल्म इंडस्ट्री से आखिरी इंसान भी थी, जो उससे मिली. जब मुझे उसके सच के बारे में पता चला, मैंने उसे छोड़ दिया.'

'वो दुबई के जेल में था. मैंने मेडिटेट करना शुरू कर दिया ताकि वो जेल से बाहर आ जाए. 2012 में विक्की जेल से बाहर आया था. मैं उससे 2016 में मिली. फिर उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो अब अतीत का हिस्सा है. मैंने उसे छोड़ दिया है.' ममता कुलकर्णी, भारत वापस आकर काफी भावुक हुई थीं. उन्हें 'करण अर्जुन' और 'राम लखन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.