संन्यासी बनने का ढोंग कर रहीं ममता कुलकर्णी? सवाल सुनते ही करने लगीं मंत्रोच्चार

1 फरवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब संन्यासी हो गई हैं. उन्होंने महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन हलचल मचाई हुई है.

ममता कुलकर्णी हुईं ट्रोल

शो आपकी अदालत में ममता कुलकर्णी ने शिरकत की. यहां उनसे पूछा गया कि जो लोग महामंडलेश्वर बनते हैं उन्हें वेदों और पुराणों का ज्ञान होता है. इसका जो जवाब ममता ने दिया वो चौंकाने वाला था.

आंख बंद कर बैठीं ममता कुलकर्णी जवाब में मंत्र उच्चारण करने लगीं. वीडियो को देखकर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. उन्होंने ममता का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.

वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'राणा जी इनको कभी माफ नहीं करेंगे.' दूसरे ने लिखा, 'कुछ भी बोल देती हूं इन लोगों को क्या पता चलेगा.' एक और ने लिखा, 'सवाल और जवाब मैच नहीं हो रहा.'

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर साधु-संतों ने आपत्ति जताई थी. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता को महामंडलेश्वर बनाने का फैसला किया था जिससे किन्नर अखाड़े में फूट पड़ गई.

किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता को महामंडलेश्वर पद से हटाने का ऐलान किया था. हालांकि उन्हें अखाड़े के लोगों से सपोर्ट नहीं मिला.