25 साल बाद किस देश लौटीं ममता कुलकर्णी, क्या है इरादा? एक्ट्रेस ने बताया सीक्रेट

6 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ममता कुलकर्णी 25 लंबे सालों के बाद भारत लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर कदम रखते ही एक्ट्रेस के आंसू बह चले थे. अब उन्होंने अपनी वापसी का असली कारण भी बता दिया है.

ममता कुलकर्णी लौटीं भारत

ममता ने सीएनएन-न्यूज 18 संग बातचीत में बताया कि अब जब वो भारत वापस आ गई हैं, तो क्या उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करते देखा जाएगा? या फिर वो बिग बॉस में नजर आने वाली हैं?

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं 25 सालों से भारत के बाहर थी. मैं खुद को तलाश रही थी. अब कुंभ मेला होने वाला है, तो मैं यहां आईं हूं. लेकिन मैं फिल्म इंडस्ट्री में वापसी नहीं करने वाली हूं.'

'न ही मैं बिग बॉस में हिस्सा लेने भारत आई हूं. अपनी जिंदगी में खुश हूं. जब मैंने साल 2000 में भारत छोड़ा था, मैं फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थी, मेरे पास 43 फिल्मों के ऑफर थे.'

ममता ने आगे कहा, 'मैं ये सबकुछ छोड़ दिया था और अब मुझे फिल्मों में वापस नहीं जाता है.' इससे पहले भारत वापसी पर ममता कुलकर्णी ने अपनी एक वीडियो भी शेयर की थी.

इसमें उन्हें इमोशनल होते देखा गया था. 25 सालों के बाद भारत आकर एक्ट्रेस खुशी थीं और उनके आंसू भी छलक पड़े थे. उन्होंने बताया था कि फ्लाइट से 25 साल बाद उन्होंने अपने वतन को देखा था.

माना जा रहा था कि ममता कुलकर्णी अपनी फिल्म 'करण अर्जुन' के 30 साल बाद री-रिलीज होने के चलते भारत आई हैं. इस फिल्म में उन्हें सलमान खान संग रोमांस करते देखा गया था.