'महाकाली से डरें, चुपचाप बैठ जाएं', ममता कुलकर्णी का धीरेंद्र शास्त्री-रामदेव को जवाब

3 FEB

Credit: Instagram

ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर नियुक्त करने के बाद से विवाद गरमाया हुआ है. बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री ने सवाल उठाए थे.

ममता का पलटवार

अब ममता ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव पर पलटवार किया है. उनका कहना है रामदेव को महाकाली से डरना चाहिए.

एक शो में इंटरव्यू देते हुए ममता ने कहा- मैं बाबा रामदेव को क्या कहूं? उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए.

धीरेंद्र शास्त्री को जवाब जेते हुए ममता ने कहा वो नैपी... धीरेंद्र शास्त्री हैं. जितनी उनकी उम्र है 25 साल, उतनी मैंने तपस्या की है.

जिनको उन्होंने सिद्ध करके रखा है, वो हैं हनुमान जी. इस 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष स्वरूप में मेरा उनके साथ रहना हो गया. उनके गुरु रामभद्राचार्य हैं.

मैं धीरेंद्र शास्त्री से सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि उनके गुरु के पास दिव्य दृष्टि है, उनको पूछिए कि मैं कौन हूं. और चुपचाप बैठ जाएं.

धीरेंद्र शास्त्री ने ममता की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये पदवी उसी को मिलनी चाहिए, जिसके अंदर संत या साध्वी की भावना हो.

विवाद के बीच किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया है. अखाड़े के कई लोग इस फैसले के खिलाफ हैं.