29 AUG
Credit: Instagram
डिस्कवरी पर आने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड शो बहुत फेमस है उतने ही पॉपुलर हैं इसके होस्ट बेयर ग्रिल्स, जो अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
बेयर ग्रिल्स के टीवी पर आने वाले शो में वो आज भी बेहद यंग दिखते हैं, जब पहाड़ की चोटियों पर चढ़ाई करते हैं या संकरी गलियों से निकलते हैं.
लेकिन बेयर का हालिया वीडियो देख फैंस को चिंता हो गई. उनके चेहरे की बढ़ती झुर्रियां देख यूजर्स ने लिखा- हमारा चाइल्डहु़ड हीरो ओल्ड हो गया है.
बेयर ग्रिल्स अब 50 साल के हो चुके हैं. उनके शो मैन वर्सेज वाइल्ड का पहला एपिसोड 18 साल पहले 2006 में एयर किया गया था. तभी से वो सबके फेवरेट हैं.
बेयर ग्रिल्स, एक ऐसे शख्स हैं जो कीड़े-मकोड़े, सांप और न जाने क्या-क्या खाते हैं. वो घने जंगल में किसी भी हालत में मौसम की हर मार झेलते हुए जीते हैं.
लंदन में 7 जून 1974 को जन्में बेयर ग्रिल्स का असली नाम Edward Michael Grylls है. वो ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं. वो बचपन से ही काफी एडवेंचरस रहे हैं.
बचपन से ही वो स्काइडाइविंग चैम्पियन और कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. बेयर 1998 में 23 साल की उम्र में एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके हैं.
वहीं साल 2003 में नॉर्थ अटलांटिक ओशियन भी क्रास कर चुके हैं. उनके नाम 7600 मीटर की हाइट पर हॉट एयर बलून में डिनर का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
बेयर ग्रिल्स की पैराशूट ग्लाइडिंग के दौरान रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जब डॉक्टर्स ने उनका ठीक होना नामुमकिन बताया था, लेकिन उन्होंने अपने पैरों पर चलकर दिखाया.
बेयर ने साल 2000 में शारा ग्रिल्स से शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं. उन्होंने Bear Grylls Adventure: My Survival Guide, Never Give Up जैसी बुक्स भी लिखी हैं.