17 Nov 2024
Credit: Manasi Parekh
टीवी और फिल्मों का जाना-माना चेहरा मानसी पारेख ने हाल ही में गुजराती फिल्म 'कच एक्स्प्रेस' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता.
जब मानसी स्टेज पर अवॉर्ड ले रही थीं तो वो इमोशनल हो गई थीं. इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी रही. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मानसी ने अपने करियर पर बात की.
मानसी ने बताया कि करीब 20 साल पहले उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. एक्टिंग फील्ड में आए कुछ साल ही हुए थे कि उन्होंने शादी करने का फैसला लिया.
शादी की और पति के साथ मुंबई में सेटल हो गईं. जब मानसी ने शादी की थी तो प्रोड्यूसर्स और कुछ मेकर्स ने उन्हें सलाह दी थी कि वो एक्टिंग से दूरी बना लें.
वो इसलिए क्योंकि शादी के बाद उनका वजन बढ़ना लाजमी है और ऐसे में उन्हें शायद काम न मिले. पर मानसी ने किसी की नहीं सुनी.
आज जिस जगह पर मानसी का ऑफिस है, वहां वो रोज ऑडिशन देने के लिए चक्कर काटती थीं. मानसी ने अपने करियर में काफी अच्छी फिल्में की हुई हैं.
इसके अलावा मानसी ने कहा कि उन्होंने जब एक्टिंग फील्ड में आने का सोचा था तो किसी ने उन्हें कहा था कि डार्क सर्कल्स बहुत हैं, तुझे कैसे काम मिलेगा. और देखिए, आज मैं इस मुकाम पर हूं.