15 October 2024
Credit: Manav Kaul
वेब सीरीज 'त्रिभुवन मिश्राः सीए टॉपर' से सुर्खियों में आए पॉपुलर एक्टर मानव कौल के पास काम नहीं है. इसके बारे में एक्टर ने एक वीडियो के जरिए फैन्स को बताया.
मानव ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ और मजबूरों के साथ सड़क किनारे बिजली के खम्बे लगाते नजर आ रहे हैं.
मानव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- चाय की दुकान खोली थी. वो चली नहीं. एक्टिंग की दुकान भी चल नहीं रही है.
"लिखना और नाटक कोने-कोने की महफिल है. तो सोचा बिजली के खम्बे लगाने का ही काम कर लूं. पचपन खम्बे हैं और बारह हाथ हैं. चले चलो."
मानव कौल, कश्मीरी हैं. एक्टर को वीडियो में ब्लैक लॉन्ग कोट पहने देखा जा सकता है. वो पहाड़ों पर हैं, ये साफ समझ में आ रहा है.
मानव, फिल्मों और वेब सीरीज से ज्यादा थिएटर और प्ले करना प्रिफर करते हैं. कई प्ले इन्होंने लिखे और निर्देशित भी किए हैं.
फैन्स चिंता में हैं कि आखिर मानव को हो क्या गया है. करोड़ों में कमाई करने वाले मानव सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ही एक्टिव रहते हैं.