11 FEB
Credit: Instagram
फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' की एक्ट्रेस मंदाकिनी एक वक्त बड़ी स्टार थीं. उनके साथ काम करने के लिए मेकर्स की लाइन लगी रहती थी.
एक्ट्रेस सोनी टीवी के शो इंडियाज बेस्ट डांसर के अपकमिंग एपिसोड में गेस्ट बनकर आईं. यहां होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने उनसे अहम सवाल पूछा.
जिससे मालूम पड़ता है कि बॉलीवुड 80 के दशक से आज कितना बदल चुका है. आज बड़े स्टार्स अपने साथ बड़ी टीम (entourage) लेकर चलते हैं.
हर्ष ने कहा- आजकल हम हीरोइन्स को देखते हैं, उनके साथ एक बड़ा मजमा चलता है. मलाइका मैम आपके साथ कितने लोग आते हैं.
मलाइका ने हंसते हुए कहा- बेहतर होगा हम ये डिस्कस ही ना करें. इसके बाद मंदाकिनी ने अपनी बॉलीवुड जर्नी को रिवील किया.
उन्होंने बताया ऑउटडोर शूट में उन लोगों को कपड़े चेंज करने में काफी परेशानी होती थी. कभी लॉकेशन में दूसरों के घर जाकर वो लोग चेंज करते थे.
उनसे 1 कमरा मांगते थे. ताकि ऑन लोकेशन हीरोइन अपने कपड़े बदल सके. लेकिन जब ये ऑप्शन नहीं होता था. तब उन्हें ओपन में चेंज करना पड़ता था.
मंदाकिनी ने कहा- कभी 4-5 लोग खड़े होकर परदे से कवर करते थे, तब उसके बीच में जाकर हम ड्रेस चेंज करते थे. उस टाइम गुस्सा बहुत आता था.
थोड़ा बुरा लगता था, लेकिन कोई नहीं. क्योंकि उन दिनों हर हीरोइन ऐसे ही चेंज किया करती थी. जब स्टूडियो में होते थे तब मेकअप रूम में चेंज करते थे.