तलाक का झेला दर्द, BF ने अबॉर्शन के लिए उकसाया, शोबिज छोड़ चुकी ये एक्ट्रेस कहां है?

1 April 2025

Credit: Mandana Karimi

एक्टिंग की दुनिया में 36 साल की एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने कुछ खास जगह नहीं बनाई है. रियलिटी शो 'बिग बॉस' करने के बावजूद वो फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं, पर अब शोबिज को अलविदा कह चुकी हैं. 

कहां हैं मंदाना करीमी?

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ये काफी चर्चा में रही हैं. साल 2017 में मंदाना ने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी की थी. पर 6 महीने में ही वो टूटने की कगार पर आ पहुंची. 

मंदाना ने पति पर अब्यूसिव होने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. साथ ही अपने सास-ससुर के खिलाफ भी केस फाइल किया था. 

मंदाना का कहना था कि सास-ससुर ने उन्हें कई चीजों के लिए उकसाया. पति ने धर्म बदलने को लेकर कहा. साथ ही एक्टिंग छोड़ने के लिए भी प्रेशर डाला. 

तलाक के बाद मंदाना एक डायरेक्टर के साथ रिश्ते में आईं. प्रेग्नेंट हुईं. सेटल होने के लिए जब मंदाना ने कहा तो डायरेक्टर पीछे हट गया. 

उसने उन्हें अबॉर्शन तक के लिए कहा. बाद में मंदाना ने अपनी मर्जी से अबॉर्शन करवाया क्योंकि डायरेक्टर ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था. 

बता दें कि मंदाना करीमी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इवेंट्स में स्पॉट होने के साथ कुछ ब्रैंड्स के लिए फोटोशूट करवाती भी नजर आती हैं. हालांकि, पर्दे से दूर हैं.